अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाने में डायल 112 में तैनात एक सिपाही द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के कारण मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही राजू भारती जो की राम जानकी मार्ग पर खुशहाल गंज बाजार में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। सूचना के अनुसार मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सिपाही राजू नें अपने किराए के कमरे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी साथी पुलिसकर्मियों को हुई तो उसे आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर गुरु वशिष्ठ स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।
बस्ती मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार की शाम करीब चार बजे उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि मृतक राजू भारती गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना अंतर्गत रायपुर ग्राम के निवासी थे। पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दिया गया है तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।