उपजिलाधिकारी दुल्हन का दूल्हा हेलीकाप्टर से गांव में उतरा, पारंपरिक रीति से हुआ विवाह

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

शहरी चकाचौंध से दूर एक प्रशासनिक अधिकारी नें गांव से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी करने का फैसला लिया, जिसकी परिवार वाले भूरि-भूरि प्रसंशा कर रहे हैं।

उक्त पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद का है, जहां की निवासी पीसीएस अधिकारी सल्तनत परवीन की शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर से आया। सलेम गढ़ के दर्जी टोला निवासी नसीम खान की पुत्री पीसीएस सल्तनत परवीन वर्तमान समय में महोबा जनपद में एसडीएम पद पर तैनात हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा तो गांव में ही हुई, हालांकि बाद में लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल किया और लखनऊ में ही रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की।

उनका निकाह लखनऊ शहर के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी अहमद रजा खान के साथ तय हुई है। शहरी चकाचौंध को छोड़ कर सल्तनत परवीन और उनके पिता नें शादी पूर्वजों के रवायत के अनुसार परंपरागत ढंग से गांव में करने का फैसला किया था। इसी क्रम में बुधवार की शाम को पूरे जश्न भरे माहौल में बारात उनके गांव पहुंची, और दूल्हा बने अहमद रजा खान हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इसके लिए सलेम गढ़ के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड बनाया गया था।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में और हेलीपैड के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। दुल्हन बनी सल्तनत परवीन के दादा हनीफ खान नें इस आयोजन के लिए अल्लाह को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सारा कुछ ईश्वर की कृपा और उनके गांव के लोगों के प्यार की वजह से संभव हो सका है।

error: Content is protected !!