जयमाल के दौरान छेड़खानी होने पर बाराती और घरातियों में हुआ जमकर मारपीट,दुल्हन के भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मारपीट में शामिल दूल्हा जयमाल छोड़कर हुआ फरार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र में रविवार की रात आई बारात में जयमाल कार्यक्रम के दौरान घराती पक्ष की लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में दूल्हे के भाई एवं दुल्हन के भाइयों में कुछ कहासुनी हो गई,थोड़ी ही देर में उक्त कहासुनी मारपीट में बदल गई और जयमाल छोड़कर दूल्हा भी मारपीट में शामिल हो गया। उक्त मारपीट में दुल्हन के भाई समेत दो लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। आनन-फानन में उन्हें निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया गया, जहां से उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। मारपीट में शामिल दूल्हा जयमाल छोड़कर भाग निकला। विवाह कार्यक्रम संपन्न न होने से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है। उक्त मामले में दुल्हन की पिता की तहरीर पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड संख्या- एक अंबेडकर नगर निवासी अशोक कुमार पुत्र ओंकार की बारात कलवारी थाना अंतर्गत गोसैसीपुर ग्राम में जयंत्री प्रसाद पुत्र स्व.लालता प्रसाद के घर रविवार को पहुंची थी। इस दौरान घरातियों नें बारातियों की जमकर आवभगत किया और उन्हें नाश्ता तथा भोजन कराने के बाद जयमाल कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने की रस्म संपन्न हो रही थी कि इसी दौरान दूल्हे के भाई अमन व विनय पुत्रगण ओंकार से दुल्हन के भाई काजू प्रसाद, सत्यम और मंजीत में घराती पक्ष की लड़कियों से छेड़खानी को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। जिससे नाराज बाराती विनय तथा अमन नें लाठी-डंडों, लात-घूंसों
से घराती पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया गया, इस दौरान दुल्हन के भाई काजू और मंजीत को गंभीर चोटें आईं, जिससे नाराज घरातियों नें भी बारातियों की जमकर धुनाई कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाराती पक्ष नशे की हालत में थे और इस दौरान दूल्हा भी मारपीट में शामिल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 और कलवारी थाने की पुलिस नें मामले की जांच-पड़ताल किया। घरातियों का कहना है कि बारातियों के वाहन से लाठी-डंडे तथा मोटरसाइकिल की चैन पुलिस नें बरामद किया है। इस दौरान दुल्हन के पिता जयंत्री प्रसाद की तहरीर पर कलवारी पुलिस नें मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल दुल्हन के अरमानों पर पानी फिरते हुए उक्त विवाह समारोह संपन्न नहीं हो सका।

error: Content is protected !!