अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकौलिया थाना अंतर्गत मुसहा बरहपेड़ा ग्राम में शनिवार की सुबह आम के बाग में स्थित एक से पेड़ से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में लटका हुआ प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी आशीष श्रीवास्तव 35 तीन भाइयों में सबसे छोटा था, अभी हाल ही में वह कमाकर घर लौटा था। मृतक के अन्य दोनों बड़े भाई बाहर रहकर रोजी रोजगार करते हैं। गांव में केवल बड़े भाई की पत्नी रहती हैं। शनिवार की सुबह आम के बाग में लोगों नें आशीष श्रीवास्तव के शव को पेड़ पर लटके हुए देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के चेहरे पर चोट के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। दबी जुबान से लोग शव को जैसे हत्या करके पेड़ से लटकाया हुआ कह रहे थे। फिलहाल स्थानीय पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात कह रही है।