तमिलनाडु निवासी प्रशिक्षु डॉक्टर की मार्ग दुर्घटना में बस्ती में घायल होने के बाद हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर छावनी थाना अंतर्गत पटखापुर चौराहे पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुए तमिलनाडु के चेन्नई निवासी एक प्रशिक्षु चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ.मैथन कार्तिक 30 पुत्र सुबैया निवासी बेनमाबेदु,अम्बाटुर,जनपद चेन्नई, तमिलनाडु जो कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। वह अयोध्या दर्शन के लिए बस से चले थे कि बस चालक नें भूलवश उन्हें अयोध्या न उतारकर,अयोध्या से 12 किलोमीटर छावनी थाना क्षेत्र के पटखापुर चौराहे पर उतार दिया। इसी दौरान डॉ.मैथन कार्तिक स्थानीय चौराहे पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद अयोध्या की तरफ जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी लेन में जाने लगे, इसी दौरान अयोध्या की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें एनएचएआई के एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत भेजा गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह के अनुसार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मृत हुए प्रशिक्षु डॉक्टर के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है, साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!