वीडियोग्राफर को लाने जा रहे दो युवकों की बाइक अंधे मोड़ पर पुल की दीवाल से टकराई,सरयू नदी की सोती में डूबने से एक युवक की हुई मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत टेढ़वा पुल के पास बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भुवरिया में अंबेडकर नगर जनपद से बारात आई हुई थी। बारात में शामिल होने के लिए वीडियो ग्राफर नहीं पहुंच पाया था, उसको लाने के लिए बारात आए हुए दो युवक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 58 एल 0621 से रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जा रहे थे की इसी बीच टेढ़वा पुल पर अंधा मोड़ होने के वजह से पुल की दीवाल से टकराकर दोनों सरयू नदी की सोती में चले गए। जिससे उक्त दुर्घटना में गोपाल निषाद 25 पुत्र रामजीत निवासी ग्राम वाजिदपुर,थाना भीटी,जनपद अंबेडकर नगर की मौत हो गई तथा दूसरा दुर्गेश निषाद 23 पुत्र रामदेव निषाद निवासी ग्राम वाजिदपुर, थाना भीटी, जनपद अंबेडकर नगर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया दुबौलिया भेजवाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम नें देखा कि नदी की सोती में मृतक गोपाल का शव पड़ा हुआ है। मृतक के चचेरे भाई संदीप निषाद पुत्र बाढ़ू निषाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक के पिता रामजीत पुत्र पिल्लू की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!