अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। सूचना के अनुसार गरज-चमक के साथ हो रहे हल्की बरसात के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आए एक दम्पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हसनापुर के निकट ग्राम पंचायत रेहार जंगल में रामदेव उर्फ राम चरन 55 व उनकी पत्नी चंद्रावती देवी 52 खेत में काम कर रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों लोगों को मृत पड़े हुए देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण एवं परिजन शव को घर ले गए। उक्त असामयिक दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।