निमंत्रण से आकर खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में शव प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के चिलवनिया ग्राम के सीवान में हरिश्चंद्र यादव 45 का शव मिला है। परिजनों के मुताबिक वह बुधवार की रात निमंत्रण में गए हुए थे उसके बाद रात में ही घर लौटे और अपने खेत की रखवाली करने के लिए चले गए थे।

गुरुवार की सुबह उनका शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल हरिश्चंद्र यादव की मौत किन परिस्थिति में हुई है, इसकी जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!