अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत बैरागल ग्राम में शनिवार की सुबह कमरे में पंखे के सहारे लटकी किशोरी के शव को देखकर गांव में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरागल ग्राम में अपने नाना जगन्नाथ पुत्र स्व.धुनमुन के घर अपनी बीमार नानी प्रभावती को देखने संतकबीरनगर जनपद के ग्राम हरैया, थाना धर्मसिंहवा निवासी जागृति उर्फ डाली 15 पुत्री राम जियावन अपनी मां पुष्पा देवी व छोटी बहन लक्ष्मी 12 के साथ आई हुई थी।
मृतका की मां पुष्पा देवी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे भोजन करने के बाद जागृति उर्फ डाली घर के दो मंजिले के कमरे में सोने के लिए चली गई। शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब उसको जगाने के लिए गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला तो परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा तोड़ा गया तो अंदर रस्सी के सहारे छत में लगे पंखे से जागृति झूल रही थी।
सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जनपदीय फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का विधिवत जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका किशोरी की मां के मुताबिक वह लोग विगत एक माह से बीमार मां की सेवा सुश्रेवा हेतु बैरागल आए हुए हैं। किशोरी की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल किशोरी नें किन परिस्थितियों में आत्महत्या किया है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।