अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत हरैया बभनान मार्ग पर पकड़ी जब्ती ग्राम के निकट रविवार की शाम तेज रफ्तार डीसीएम और बाइक की हुए आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना अंतर्गत बनकटा दुबे ग्राम निवासी आकाश मौर्य पुत्र वीरेंद्र कुमार मौर्य बाइक से आ रहे थे के इसी दौरान सामने से आ रही डीसीएम से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों नें युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। आकाश मौर्य के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।