बेटी के कन्यादान से पहले जल गया गरीब का आशियाना,कोतवाल दंपति द्वारा गरीब बिटिया के विवाह का उठाया गया बीड़ा,दिया सब सामान, पुलिसकर्मी बनेंगे घराती

✍️ डा.अजीत मणि त्रिपाठी बस्ती:

एक-एक पाई जोड़कर बिटिया के हाथ पीले करने का सपना संजोए गब्बूलाल के ऊपर विगत नौ मई को ऐसी आपदा आई कि उसका पूरा आशियाना आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया और बिटिया के कन्यादान के लिए रखा गया एक-एक सामान जलकर स्वाहा हो गया। ऐसी दु:खद घड़ी में प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे एवं उनकी पत्नी रूबी दुबे डूबते को तिनके का सहारा बनकर एक गरीब और असहाय बिटिया के विवाह का तय तिथि पर कन्यादान करवाने का बीड़ा उठाया और सहकर्मी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर असहाय बेटी के विवाह में दिए जाने वाले लगभग सभी सामानों को गब्बूलाल के घर पर ले जाकर उपलब्ध करा दिया। रविवार को दिए गए सामानों में टेलीविजन, साइकिल,साड़ियां व कपड़े ,श्रृंगार के सामान, राशन, पंखा, बड़ा बॉक्स, कूलर,आलमारी व प्रेस सहित विदाई में दिए जाने वाले लगभग सभी सामान शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि रुधौली थाना क्षेत्र के नटाई कला ग्राम निवासी गब्बूलाल जिनकी पांच पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं, उनके घर बिटिया के विवाह का आयोजन किया गया था और इसी दौरान अज्ञात कारणों से सम्पूर्ण घर में आग लग गई और घर का पूरा सामान सहित पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गया।

सूचना के अनुसार घर के सदस्यों के शरीर पर मात्र पहने हुए कपड़े बचे हुए थे, इसे सुनकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे की पत्नी रूबी दुबे का बिटिया के प्रति ममत्व जाग गया और उन्होंने स्वप्रयास से गरीब की बेटी के हाथ पीले कराने को ठाना और बिटिया की विदाई का समस्त सामान अपनी देखरेख में बाजार से खरीदने के बाद उसके घर पर ले जाकर उपलब्ध करा दिया।

आगामी 27 मई को पुलिसकर्मी घराती बन करेंगे कन्यादान

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे नें बताया कि गब्बू लाल की बिटिया का विवाह आगामी 27 मई को है,और उस दिन रुधौली थाने पर तैनात समस्त पुलिसकर्मी घराती बनकर बिटिया का कन्यादान करेंगे। कोतवाल दंपति द्वारा किए जा रहे उक्त सामाजिक कार्य की क्षेत्र सहित जनपद में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।

error: Content is protected !!