अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत उमरिया ग्राम में बुधवार की रात एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी एक युवती का वैवाहिक समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया था। नियत समय पर बारात जनवासे में पहुंचकर, बारातियों द्वारा जलपान सहित अन्य भोज्य पदार्थों को छका जा रहा था कि, इसी बीच एक महिला पुलिस को लेकर दुल्हन के घर पहुंच गई, और हंगामा करने लगी। उक्त महिला नें आरोप लगाया कि संबंधित दूल्हे के साथ उसका विवाह हो चुका है और उसके पास एक आठ वर्षीय पुत्र भी है। इसी बीच मौके पर बाराती भी हंगामा करने लग गए। पुलिस द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए दूल्हे सहित कुछ बारातियों को कलवारी थाने ले गई।
पुलिस के अनुसार आरोप लगाने वाली महिला एवं संबंधित दूल्हे से पूछताछ की जा रही है कि इनका विवाह हुआ था कि नहीं और अगर विवाह हुआ है तो कानूनी रूप से तलाक हुआ है कि नहीं। फिलहाल उक्त विवाह संपन्न न होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।