मुंडेरवा बाजार से दो किशोरियों को जबरन चारपहिया वाहन से अगवा करने का आरोप

बस्ती

जनपद की मुंडेरवा में बाजार के किठियूरी में किराए के मकान पर रहने वाली एक महिला नें पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत 6 जून को उसकी दो पुत्रियां जलकल कार्यालय के निकट ऑनलाइन आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने गई थी। नेटवर्क की समस्या होने की वजह से उनका ऑनलाइन कार्य नहीं हो पाया और वह घर लौटने लगी, अभी वह गन्ना विकास इंटर कॉलेज गेट के पास पहुंची ही थी कि तीन लोग चार पहिया वाहन से आए और जबरदस्ती दोनों किशोरियों को गाड़ी में बैठाने लगे। किशोरियों द्वारा विरोध करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उक्त लोग मौके से  भाग खड़े हुए। किशोरियों के मां के अनुसार मुंडेरवा थाने पर तहरीर देने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर महिला नें पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!