किस पर करें भरोसा: मामूली बात को लेकर बेटी नें मां की गला दबाकर की हत्या,शव लेकर पहुंच गई थाने

अजीत पार्थ न्यूज

कुपुत्रो जायते क्वचिदपि कुमाता न भवत, लगता है कलयुग का प्रभाव आ गया है। अभी तक संपत्ति अथवा इच्छाओं की पूर्ति को लेकर मां बाप की हत्या करने में बेटों का नाम प्रमुखता से आता था। लेकिन ताजा मामले में जिस मां ने कठिन तपस्या करके बेटी को पाला था, उसी नें मामूली सी बात को लेकर मां की हत्या कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगलुरु में 39 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट सेनाली सेन नें 70 वर्षीया मां बीवा पाल को पहले नशे की गोलियां खिलाईं और फिर गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को एक सूटकेस में पैक कर पुलिस स्टेशन पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों मां बेटी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था।

error: Content is protected !!