जयमाल के समय डीजे पर नाचने के लिए हुआ बवाल, बीच-बचाव कर रहे दूल्हे की तमंचे के बट से पीट-पीटकर हुई हत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी गाजीपुर

जनपद के दिलदारनगर थाना अंतर्गत जगदीशपुर ग्राम में गुरुवार रात शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि बारात में शामिल दूल्हे राकेश राम 26 पुत्र ब्रिगेडियर राम की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिसका इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर ग्राम निवासी राकेश राम की बारात जगदीशपुर ग्राम में आई हुई थी। जयमाल कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों नें डीजे पर डांस को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश करने लगे।

लेकिन हंगामा कर रहे ग्रामीणों नें उल्टा उन पर ही हमला कर दिया। पिता को बचाने पहुंचे दूल्हे राकेश पर लाठी-डंडों और तमंचे के बट से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दूल्हे के सिर से खून बहता हुआ देखकर दुल्हन रोने लगी। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन शुक्रवार रात इलाज के दौरान राकेश नें दम तोड़ दिया।

राकेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसका छोटा भाई बिहार पुलिस में तैनात है।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के अनुसार पीड़ित पिता ब्रिगेडियर राम की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें विनोद राम, प्रदीप उर्फ कल्लू, मोनू राम, पप्पू, बाघा राम उर्फ मिथलेश, विशाल राम, सकलू और विपिन शामिल हैं। पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!