डीजे पर नाच रही महिलाओं को देखने की विवाद में एक युवक की हत्या

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बस्ती

जनपद के गौर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे डीजे पर नाचने की तैयारी कर रही महिलाओं को देखने के विवाद में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के सरदहा हरिनारायण ग्राम निवासी गुरुशरण नें नया मकान बनने के उपलक्ष्य में गृहप्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें डीजे की भी व्यवस्था की गई थी। उक्त डीजे पर बच्चे नृत्य कर रहे थे, इसी बीच घर की महिलाएं भी डीजे पर नृत्य करने की इच्छा जाहिर किया। गुरुशरण के भतीजे चंद्रभान नें मौके पर इकट्ठा गांव के लड़कों से हट जाने को कहा, यह बात मौके पर मौजूद दो सगे भाई संजय और मंगल को नागवार गुजरी। तू-तू-मैं-मैं के थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया, लेकिन घर लौटते समय अचानक दोनों युवकों नें चंद्रभान को चाकू से ताबड़तोड़ सीने में हमला कर दिया। घायल युवक चंद्रभान 28 पुत्र हरिपाल को मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। हत्या करने वाले दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!