अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत कलानी ग्राम में रविवार की सुबह जमीनी विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उन्हें सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों नें मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलानी ग्राम निवासी शिक्षक रामसूरत तिवारी 57 पुत्र राममिलन तिवारी द्वारा पांच वर्ष पूर्व लालमन तिवारी पुत्र रामअजोर तिवारी के भाई से पांच बीघा जमीन बैनामा करवाया था। बैनामेंदार द्वारा धान की रोपाई कराने के लिए जमीन की जोताई करवाई जा रही थी। इसी दौरान लालमन तिवारी पुत्र रामअजोर तिवारी और पवन तिवारी पुत्र रामकुबेर तिवारी पहुंचे और खेत की जुताई करवाने से मना करने लगे। बात आगे बढ़ी तो रामसूरत तिवारी को गोली मार दिया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल रामसूरत तिवारी को सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया। मामले में रामसूरत तिवारी की तहरीर पर गांव के ही लालमन तिवारी पुत्र रामअजोर तिवारी और पवन तिवारी पुत्र रामकुबेर तिवारी के विरुद्ध धारा 109(1) तथा 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।