भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 262 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। इस मैच में पहली पारी में डेविड वॉर्नर ने ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वह सिर में गेंद लगने की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैट रेनशॉ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो ओवर का खेल होने के बाद बिना विकेट खोए चार रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 262 रन बनाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर एक रन की बढ़त मिली है। मैथ्यू कुह्नमन ने मोहम्मद शमी को क्लीन बोल्ड कर भारतीय पारी खत्म की। शमी ने नौ गेंद में दो रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखने की कोशिश करेगी। वहीं, भारत ऑस्ट्रेलिया को छोटे से छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगा। चौथी पारी में टीम इंडिया के लिए 150 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा।