मंत्री पहुंचे मृतका मासूम के घर, परिजनों को बंधाया ढांढ़स, जमीन संबंधी विवाद में चाकू घोंपकर हुई थी मासूम किशोरी की हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.अरूण कुमार सक्सेना द्वारा पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर ग्राम मे दिनदहाड़े हुए जमीन संबंधी विवाद को लेकर चाकू से हमलाकर की गई मासूम परी की हत्या के मामले मे उनके घर पहुंचकर कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान पीड़ित परिवार द्वारा थानाध्यक्ष पर आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ने की शिकायत किया गया। साथ ही हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा सुरक्षा की मांग किया गया और नवीन परती की भूमि में निर्मित मकान को ध्वस्त करने की आवाज उठाई।

परिजनों की शिकायत पर मंत्री द्वारा उपजिलाधिकारी हर्रैया उमाकान्त तिवारी को अविलम्ब मकान गिराने व थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य को जल्द फरार तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

उल्लेखनीय है कि विगत 15 जून को पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर निवासी अंशु श्रीवास्तव पुत्र हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के तहरीर पर गांव के अमरनाथ वर्मा, दूधनाथ, सुमन वर्मा, अंशिका, मिथिलेश उर्फ बिट्टन, कुसुम, शिवकुमारी, फूलकुमारी, नीरज, शिक्षा वर्मा, राजेन्द्र समेत कुल 11लोगो के खिलाफ मासूम परी की हत्या करने का मुकदमा पुलिस द्वारा पंजीकृत किया गया था, जिसमें वर्तमान समय में आठ लोग जेल मे हैं,जबकि मिथिलेश उर्फ बिट्टन, राकेश व शिवकुमारी फरार बताए जा रहे हैं, जिन्हे पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

मंत्री के आते ही पीड़ित परिवार द्वारा थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य पर आरोपियों को पकड़कर छोड़ देने का आरोप लगाया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पाठक नें थानाध्यक्ष पर कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न करने व स्वयं को बड़े नेताओ का रिश्तेदार होने के नाते चार्ज मिलने की बात बताया गया। मंत्री द्वारा उक्त मामले में आईजी व एसपी,डीएम से वार्ता कर न्याय दिलाने का पीड़ित परिवार क भरोसा दिलाया।

 

error: Content is protected !!