अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
पवित्र श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान वाहनों को बस्ती शहर के अन्दर डायवर्ट कराये जाने का प्लान पुलिस नें जारी कर दिया है।
श्रावण शिवरात्रि को दृष्टिगत दिनांक 19.07.2025 को सुबह आठ बजे से दिनांक 24.07.2025 सुबह आठ बजे (भीड़ समाप्ति) तक बस्ती शहर के भीड़भाड़ मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
1. शास्त्री चौक- कोतवाली- 19.07.2025 को आठ बजे से शास्त्री / कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक बैरियर लगाकर रामचन्द्र शुक्ल तिराहे या काँवरियों के रास्तों पर किसी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जायेगा, जिनको बस्ती शहर से बाहर जाना है, उन्हें मूड़घाट/बड़े बन के रास्ते की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
2. पुराना डाकखाना चौराहा (पकौड़ी चौराहा)- कोतवाली- 19.07.2025 को आठ बजे से- पुराना डाक खाना/कटरा की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को वापस फौव्वारा होते हुए रौता की तरफ मोड़ देंगे।
3. चेतक तिराहा- कोतवाली- 19.07.2025 को आठ बजे से- चेतक तिराहे पर बैरियर लगाकर कम्पनी बाग अथवा रामचन्द्र शुक्ल तिराहा से आने वाले प्राइवेट वाहनों को कम्पनी बाग की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
4. फौव्वारा तिराहा- कोतवाली- 19.07.2025 को आठ बजे से- कोई भी वाहन कम्पनीबाग की तरफ नहीं जायेगा।
5. गड़गोड़िया तिराहा, कांशीराम आवास रोड कोतवाली- 19.07.2025 को आठ बजे से- कोई भी वाहन इस रास्ते से डारीडीहा की तरफ नही जायेगा सभी वाहन को अस्पताल से होकर सोनूपार की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
6. सोनूपार तिराहा- कोतवाली- 19.07.2025 को आठ बजे से- कोई भी वाहन सोनूपार से डारीडीहा की तरफ नही आयेगा समस्त वाहन को अस्पताल मोड़ पर डायवर्ट किया जायेगा एवं कांवरिया वाहन को सोनूपार तिराहे के पास स्थित बाग में पार्क कराया जायेगा।