हर्रैया, बस्ती
एफसीआई गोदाम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से सिक्योरिटी मनी के रूप में साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस नें चार आरोपियों पर धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के औड़ाजंगल निवासी राम दशरथ पुत्र रामकुमार नें अदालत में याचिका दायर कर बताया कि आरोपी गजराज, शिवराम, मुकेश जैसवाल पुत्र छोटे लाल निवासी मधवापुर,थाना हर्रैया व राजकिशोर पुत्र रामदीन निवासी भटहा जंगल थाना गौर नें उसके भाई रामबहाल को एफसीआई गोदाम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विश्वास में ले लिया। आरोपियों में एक नें खुद को भारतीय खाद्य निगम एटा का संग्रह लिपिक होने का दावा करते हुए नियुक्ति संबंधित अभिलेख दिखाकर गोदाम के निर्माण के लिए सिक्योरिटी मनी के रूप में रकम जमा करने का चकमा दिया।
आरोपियों के जाल में फंसकर पीड़ित नें गजराज के बैंक खाते में साढ़े चार लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद आरोपियों द्वारा कई बार में पांच लाख रुपये और ले लिए और नौकरी के नाम पर उसे महीनों दौड़ाते रहे। शक होने पर जब राम बहाल नें दी गई रकम वापस करने को कहा तो टरकाने लगे। 25 जनवरी 2019 को एक लाख एक चेक तथा आठ लाख का दूसरा चेक दिया। भुगतान के लिए बैंक में जमा किया दोनो चेक फर्जी निकले।
पीड़ित नें अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में थाने पर सूचना दिया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके पश्चात न्यायालय में वाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाया। न्यायालय के आदेश अब चार आरोपियों पर धोखाधड़ी कर ठगी करने, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह नें बताया कि प्रकरण में जांच पड़ताल शुरू हो गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।