सवा लाख से अधिक आबादी वाले अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से आधी आबादी को हो रही है परेशा

हर्रैया,बस्ती

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में करीब दो महीनों से महिला चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण अस्पताल पहुंचने वाली महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर संविदा पर तैनात रही महिला चिकित्सक नें दो महीने पूर्व व्यक्तिगत कारणो की वजह से इस्तीफा दे दिया गया है। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की और से न तो यहां पर किसी महिला चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था की गई और न ही यहां किसी महिला चिकित्सा की तैनाती हुई है। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर इलाज कराने पहुंचने वाली महिला मरीजों को या तो प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर यहां से करीब 22 किलोमीटर दूर जनपद मुख्यालय पर स्थित जिला महिला चिकित्सालय जाना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज की आबादी करीब 1.38 लाख है। इस सीएचसी पर नगर पंचायत कप्तानगंज के 10 वार्ड के अलावा 53 ग्राम पंचायतों के 168 राजस्व ग्रामों के लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। नेशनल हाईवे पर स्थित होने के कारण हर दिन तकरीबन ढ़ाई सौ से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है, जिसमें 65 प्रतिशत महिलाएं उपचार के लिए सीएचसी पहुंचती है।

वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में एमओआईसीसी डॉ.अभय कुमार सिंह, डॉ.सुनील तिवारी, डॉ.फरदीन, डॉ.अनूप कुमार, डॉ.राफिया खातून के अलावा दो आयुष चिकित्सा डॉ.पीएन चौधरी व डॉ.संगीता सहित कुल 7 चिकित्सकों के तैनाती थी। डॉ.राफिया द्वारा विगत दो माह पूर्व अपने पद त्यागपत्र दे दिया गया। मौजूदा समय मे सीएचसी कप्तानगंज पर कोई महिला चिकित्सक तैनात न होने के चलते लोगों की परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं।

इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अभय कुमार सिंह नें बताया कि महिला चिकित्सक के तैनाती हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही महिला चिकित्सक की तैनाती हो जाएगी है।

error: Content is protected !!