प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका कक्षा में मोबाइल पर गाना बजाते हुए बालों में लगा रही थी तेल, अभिभावकों की शिकायत पर छड़ी से किया हमला, वीडियो वायरल होने पर बीएसए नें किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सरकार भले ही प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था को सुधारने में दिन-रात एक किए हुए है, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षक हैं, कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और नित्य नए-नए ऐसे कारनामे कर रहे हैं, कि लोग प्राथमिक शिक्षकों की कहानियां चटखारे लेकर सुन रहे हैं।

ताजा मामला बुलंदशहर जनपद के प्राथमिक विद्यालय मूंडाखेड़ा से आया है, जहां पर कक्षा में बच्चों के बीच बैठकर अध्यापिका मेज पर मोबाइल फोन पर तेज आवाज में फिल्मी गाना बजा रही हैं और साथ में अपने बालों को खोलकर उसमें तेल की मालिश भी कर रही हैं। उक्त वाकये को जब बच्चों नें अपने अविभावकों को बताया तो सूचना पर मौके पर पहुंची दो महिला अभिभावकों के साथ संबंधित शिक्षिका छड़ी लेकर अभद्रता करने लगी, जिसका किसी नें वीडियो बना लिया। उक्त वीडियो की पुष्टि अजीत पार्थ न्यूज नहीं करता है। वीडियो वायरल होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय नें शिक्षिका संगीता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनको खुर्जा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में संबद्ध कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि विगत 16 जुलाई को जिला समन्वयक हेमेंद्र मिश्रा द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था तो संबंधित शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई थीं, जिस पर उन्होंने उपस्थिति पंजिका पर टिप्पणी लिख दिया था, जिसको दूसरे दिन विद्यालय में पहुंचने पर संबंधित शिक्षिका संगीता मिश्रा द्वारा क्रॉस कर काट दिया गया। बीएसए के अनुसार उक्त प्रकरण शिक्षक कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है, जिसके लिए शिक्षिका के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अरनिया को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अध्यापिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।

error: Content is protected !!