चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की हुई मौत,अस्पताल स्टाफ व्हाट्स एप पर पूंछकर कर रहा था इलाज, मृतक के बेटे नें कोतवाली में दिया तहरीर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में एक बार फिर चिकित्सक की लापरवाही से मरीज के मौत का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला कैली अस्पताल के सामने स्थित ओमवीर हास्पिटल का है, जहां पर चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ की लापरवाही की वजह से एक मरीज को जान से हाथ धोना पड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मरहा ग्राम निवासी वीरेन्द्र प्रताप पुत्र पल्टूराम नें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दिए लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि ढंग से इलाज न होने के कारण उसके पिता पल्टूराम की ओमबीर हास्पिटल कैली में मौत हो गई।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में वीरेन्द्र प्रताप नें संबंधित अस्पताल पर आरोप लगाया है कि उसके पिता फोड़े का इलाज कराने के लिए ओमवीर हास्पिटल में गए हुए थे। उक्त अस्पताल के संचालक डा.नवीन चौधरी नें कहा कि वह दूरबीन विधि से उक्त फोड़े का आपरेशन कर देंगे, जिसके लिए उन्होंने करीब 30 हजार रूपये का खर्च बताया। पांच हजार रुपये एडवांस एवं जांच की फीस जमा करने के बाद डाक्टर नें दूरबीन विधि से आपरेशन न कर चीरा लगाकर आपरेशन कर दिया और इस दौरान उसके पिता की हालत गंभीर हो गई। मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ द्वारा व्हाट्स एप पर डाक्टर से पूंछकर इलाज किया जाने लगा, जिससे उसके पिता की मौत हो गई।

इसके बाद आनन-फानन में निजी एंबुलेंस द्वारा पल्टूराम को गोरखपुर के राना हास्पिटल के लिये रवाना कर दिया गया। जहां पर उसके पिता को मृत घोषित कर दिया गया। जब वीरेन्द्र प्रताप ने ओमबीर हास्पिटल में इसकी शिकायत की तो अस्पताल की संचालिका अर्चना चौधरी व अन्य स्टाफ के लोगों नें धमकी देते हुए कहा कि जो हुआ उसे भूल जाओ,किसी अधिकारी के पास जाओगे तो पूरे परिवार को जान से मरवा दिया जायेगा। परिवार की सुरक्षा चाहते तो तो इस घटना को भूल जाओ। इससे उसका पूरा परिवार डरा सहमा है।

विदित हो कि बस्ती के निजी अस्पतालों में गलत इलाज से मरीजों के मौतों के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को वीरेन्द्र प्रताप ने अनेक सामाजिक,राजनीतिक संगठनों के साथ कोतवाली में तहरीर देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषी डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। तहरीर सौंपे जाने के दौरान मुख्य रूप से आर.के.आरटियन,राम सुमेर यादव,हृदय गौतम,बुद्धेश राना, दयानिधि आनन्द,दिनेश कुमार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!