अनियंत्रित स्कूल बस के जोरदार टक्कर से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महसों बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर स्थित थरौली पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित स्कूल बस नें पटरी के किनारे जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल बस्ती ले गए, जहां पर इलाज में सुधार न होने कारण युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की देर रात में निजी अस्पताल द्वारा युवक की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा उसे गोरखपुर ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही नौसढ़ के निकट युवक नें दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के नरौली ग्राम निवासी आकाश यादव 19 पुत्र छोटेलाल गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से निकलकर थरौली पेट्रोल पंप की तरफ गया हुआ था और इसी बीच वह वापस घर लौट रहा था कि महादेवा बाजार की तरफ से आ रहे आरएस पब्लिक स्कूल एवं छोहारा देवी इंटर कालेज बेहिल की अनियंत्रित बस नें उसे जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

युवक की मौत के बाद परिजन उसके शव को घर ले आए और घटना की लिखित तहरीर स्थानीय थाने को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। युवक के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!