अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के रुधौली तहसील में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया। जब समाधान दिवस में आई हुई निषाद परिवार से संबंधित दर्जनों महिलाओं द्वारा प्रधान प्रतिनिधि के अभद्र व्यवहार के कारण जूते-चप्पलों से दनादन पिटाई शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड रुधौली के मूड़ाडीहा भूपालपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव जो कि गांव में कोटेदार के पद पर भी तैनात है। वह और गांव की दर्जनों महिलाएं जमीन संबंधी विवाद को लेकर तहसील समाधान दिवस में आए हुए थे। महिलाओं का आरोप है की प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जबरन जमीन को कब्जा किया गया है, जिसके लिए वह लोग विगत कई महीनों से अधिकारियों का चक्कर काट रही हैं।
तहसील समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में मौजूद दर्जनों महिलाओं के बीच प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव दबंगई दिखाते हुए अभद्रता करने लगे। इसी दौरान महिलाओं नें चप्पलों और घूंसो से तहसील परिसर में प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। प्रधान प्रतिनिधि की महिलाओं द्वारा की गई जबरदस्त पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि अजीत पार्थ न्यूज समाचार पत्र नहीं करता है। फिलहाल प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई का प्रकरण विकास खंड सहित जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।