दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने हुए जोरदार भिड़ंत में एक युवक की हुई मौत, चार गंभीर रूप से हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम-जानकी मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा के निकट शुक्रवार की देर शाम दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने हुए जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा सभी घायलों को बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक नें एक को मृत घोषित कर दिया। शेष चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कलवारी पुलिस नें दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार निवासी मनीष 20 पुत्र राम चरण, गणेश 24 पुत्र राम प्रीत, ऋषभ 18 पुत्र श्रीराम यामाहा बाइक पर सवार होकर कुदरहा से कलवारी की तरफ जा रहे थे, यह लोग अभी बनहरा स्थित सीएचसी से आगे बढ़े थे कि सामने से आ रही एक पल्सर बाइक पर सवार धनघटा थाना क्षेत्र के मिल्कीजोत निवासी रिजवान 30 एवं सिराजुद्दीन 28 से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाईकों पर सवार पांच लोग सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा आनन-फानन में पांचों घायलों को बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी राम मणि उपाध्याय के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह नें सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया।

इलाज के दौरान चिकित्सकों नें पल्सर बाइक सवार मोहम्मद रिजवान को मृत घोषित कर दिया, तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई और दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया।

error: Content is protected !!