अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत खुशहालगंज विशुनदासपुर ग्राम में रविवार को घर में पंखा लगाते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजन उसे गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी संजय सिंह 35 पुत्र उदय राज सिंह रविवार को अपने घर में पंखा लगा रहे थे कि इसी दौरान वह करंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक की असामयिक मौत से गांव में मातम पसर गया है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।