अपडेट
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत गोटवा बाजार के निकट बसहवा में रविवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे दो मोटरसाइकिलों की आपस में हुए जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार तीन कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि दुर्घटना में एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के बेलहर थाना अंतर्गत भिटियां भगौसा निवासी राजकुमार उर्फ ठंठन यादव 34 पुत्र राम उजागिर,आकाश 18 पुत्र भोलानाथ एवं अर्जुन यादव एक ही बाइक पर बैठकर अयोध्या से पवित्र सरयू जल लेकर अपने गांव के निकट मंदिर पर चढ़ने के लिए जा रहे थे। यह लोग अभी फोरलेन पर बसहवा के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे बाइक चालक महेंद्र कुमार 24 निवासी ग्राम बक्सर, थाना नगर, जनपद बस्ती से जोरदार भिड़ंत हो गया, जिससे उक्त घटना में ठंठन यादव उर्फ राजकुमार एवं महेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार द्वारा दुर्घटना में घायल अर्जुन यादव व आकाश यादव को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया। जिला अस्पताल में आकाश यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही आकाश नें दम तोड़ दिया। मौत के बाद उसके शव को संतकबीरनगर जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवाया गया है।
सूचना के अनुसार दुर्घटना में मृत हुए कांवरिया राजकुमार उर्फ ठंठन तथा आकाश यादव आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। जबकि बक्सर निवासी मृतक महेंद्र कुमार अपने मामा की बाइक मांग कर जल भरने के लिए अयोध्या जा रहा था। उक्त दुर्घटना से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।