अयोध्या गया संतकबीरनगर निवासी युवक स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबा,परिजनों नें लगाया शव को ढूंढ़ने की गुहार

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

साथियों के साथ सावन मेले में अयोध्या गया युवक सोमवार की देर रात करीब दो बजे सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब गया। युवक के नदी में डूबने की सूचना पर अयोध्या पहुंचे परिजनों नें नया घाट पुलिस से युवक के ढ़ूढ़ने की गुहार लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खलीलाबाद क्षेत्र के बाढ़ ग्राम निवासी शिवम वर्मा 18 पुत्र राजेश वर्मा अपने साथियों के साथ सावन मेले में सोमवार को अयोध्या स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान रात करीब दो बजे वह सरयू नदी में स्नान कर रहा था कि नदी के तेज बहाव में वह डूब गया। साथ गए साथियों द्वारा घटना की सूचना युवक के परिजनों को दिया गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों द्वारा नया घाट पुलिस चौकी पर युवक के शव को ढूंढ़ने की गुहार लगाया। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!