अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर नगर थाना अंतर्गत गोटवा बाजार के निकट रविवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तथा उक्त दुर्घटना में दो कांवरिए गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के अनुसार तीन कांवरिए अयोध्या से पवित्र सरयू जल लेकर बाइक से आ रहे थे, जबकि दूसरा बाइक से अयोध्या जल लेने जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के ग्राम भिटियां भगौसा, थाना बेलहर कलां निवासी ठनठन यादव एवं अर्जुन यादव व आकाश यादव अयोध्या से जल लेकर अपने गांव के निकट मंदिर पर चढ़ाने हेतु जा रहे थे, यह लोग अभी गोटवा बाजार के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार महेंद्र निवासी ग्राम बक्सर, थाना नगर, जनपद बस्ती की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गया , जिससे मौके पर ही ठनठन यादव व महेंद्र की मौत हो गई और अर्जुन तथा आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व हाइवे पर लगाए गए मेला पुलिस नें तत्काल सभी को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजवाया, जहां पर चिकित्सकों नें दोनों कांवरियों को मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात पुलिस नें दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है तथा दुर्घटना की सूचना मृतक कांवरियों के परिजनों को दे दिया है। युवकों की असामयिक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।