अयोध्या से जल लेकर लौट रहे दो कांवरियां सड़क हादसे में हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत दो कांवरिए सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पहली घटना कस्बे में सोमवार की सुबह सड़क पार करते समय हुई। छावनी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डुहवा मिश्र गांव में अज्ञात बाइक की ठोकर से मनीष पुत्र राकेश निवासी रेड़वल थाना छावनी घायल हो गया। आसपास के लोगों नें छावनी पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया भेज दिया। दूसरी घटना छावनी थाना के सामने हुई जब बाइक सवार ने गोंडा निवासी कांवरिया अंश को ठोकर मार दिया। जिससे अंश के पैर और सिर में चोट आईं। साथी कांवरियों नें उसका इलाज छावनी थाने में मौजूद मेडिकल स्टाफ से कराया।

error: Content is protected !!