अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के मुंडेरवा-लालगंज मार्ग पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खड़ौहा ग्राम के निकट सोमवार की रात करीब नौ बजे प्लैटिना बाइक से लालगंज बाजार जा रहे गल्ला व्यवसायी को अज्ञात हमलावर नें गोली मार दिया। गोली लगने के बाद भी उक्त व्यवसायी बाइक चलाते हुए महादेवा चौकी पर पहुंचा, जहां पर मौजूद थानाध्यक्ष लालगंज शशांक शेखर राय नें घायल व्यवसायी को निजी साधन द्वारा जिला अस्पताल पहुंचवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद अग्रहरि पुत्र रामचंद्र अग्रहरी निवासी जगन्नाथपुर, थाना लालगंज, बस्ती जो कि वर्तमान समय में लालगंज बाजार में निवास करते हैं। सोमवार की रात करीब नौ बजे वह गल्ला बेचने के बाद उससे मिले रुपये को लेकर खलीलाबाद से वापस अपने घर लालगंज बाजार जा रहे थे। अभी वह मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खड़ौहा ग्राम के निकट पहुंचे कि अज्ञात हमलावर द्वारा जान से मारने की कोशिश करते हुए गल्ला व्यापारी के ऊपर गोली चल दिया, उस समय करीब छह राउंड फायरिंग हुआ और पांच राउंड की फायरिंग मिस हो गई लेकिन छठे राउंड में गोली उसके जांघ में लग गई। व्यवसायी न डरते हुए घायलावस्था में बाइक चलाकर महादेवा चौकी पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय नें घायल विनोद अग्रहरि को निजी वाहन द्वारा जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया और मामले की छानबीन में जुट गए। हमलावर द्वारा मारी गोली के निशान बाइक की टंकी पर भी बना हुआ है।