श्रीराम मंदिर पर टिप्पणी व पुलिसिया दुर्व्यवहार पर भड़के कांवरियों नें किया जमकर तांडव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

श्रीराम मंदिर पर टिप्पणी करने के दौरान उपजे विवाद में पुलिसिया दुर्व्यवहार के चलते बस्ती के कप्तानगंज में कांवरिया उग्र हो गए, इसके बाद कांवरियों नें पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और कुछ वर्दीधारियो को पीटने के साथ-साथ कप्तानगंज पुलिस की सरकारी जीप पर पथराव करके क्षतिग्रस्त कर दिया। उग्र कांवरियों नें पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस व जन प्रतिनिधियों के होर्डिंग लाठी-डंडों से तोड़कर पुलिस की बेरीकेटिंग में भी आग लगा दिया। मौके पर पहुंचे एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान,एडिशनल एसपी ओपी सिंह, एसडीएम हरैया सर्किल सीओ कांवरियों से केवल अनुनय-विनय ही करते नजर आए। तकरीबन 4 घंटे के जबरदस्त तांडव के बाद मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के जिलाअध्यक्ष अखिलेश सिंह के प्रशासनिक वार्ता में प्रकरण से संबंधित विधिक कार्रवाई के आश्वासन पर कांवरियां शांत हुए और आगे की यात्रा शुरू हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवरिया मेला चल रहा था की तभी कप्तानगंज चौराहे पर एक मुस्लिम युवक नें कुछ कांवरियों को इंगित करते हुए राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी करना शुरू कर दी जिसको लेकर कांवरियों नें उसे पीटने को लेकर दौड़ा लिया। मुस्लिम युवक पास की पुलिस चौकी पर भागते हुए पहुंचा जिसे संरक्षण देने के क्रम में कप्तानगंज पुलिस टीम नें कांवरियों के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में कांवरियां उग्र हो गए और पुलिस पार्टी पर टूट पड़े,और वर्दीधारियों को लात-घूंसों व थप्पड़ों से पीटने लगे, इसके बाद भगदड़ मच गई। कांवरियां आक्रोशित होकर तांडव मचाने लगे। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मौके पर लगे पुलिस व जनप्रतिनिधियों के होर्डिंग व पुलिसिया बैरीकेटिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए आग़ के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस नें कांवरियों के क्रोध से बचाते हुए मुस्लिम युवक को सुरक्षित पुलिसिया अभिरक्षा में थाने पहुंचा दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कांवरियों से अनुनय-विनय करते रहे पर उन्होंने एक नहीं सुनीं। करीब 4 घंटे के जबरदस्त तांडव के बाद मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष से प्रशासनिक वार्ता में इस बात का आश्वासन दिया गया कि कांवरियां मेला संपन्न होने के तुरंत बाद आरोपी मुस्लिम युवक पर जबरदस्त वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसके मकान पर बुलडोजर चलवा दिया जाएगा के आश्वासन पर कांवरिया शांत हुए और आगे की यात्रा शुरू हुई।

बेहोश कांवरिया को स्ट्रेचर पर लेकर हाईवे पर दौड़ते रहे कांवरिये,शर्मशार हुई इंसानियत, दागदार हुआ स्वास्थ्य महकमा

कांवरिया मेले के दौरान सोमवार को बस्ती जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार होकर स्ट्रेचर पर दौड़ती दिखाई दिया,जिससे मानवता शर्मशार हुई ही! पूरे स्वास्थ्य महकमें के मुख पर कालिख पुत गई।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांवरियों के उग्र प्रदर्शन के चलते एक कांवरिया बेहोश हो गया, जिसे प्रशासन नें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया। पर वहां की अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं के चलते कांवरिये अपने साथी को स्ट्रेचर पर लेकर हाईवे पर दौड़ते नजर आए। बेहोश कांवरिये को ग्लूकोज की बोतल भी लगी हुई थी,जिसे स्ट्रेचर पर ही रखा गया था। कांवरियों का आरोप था कि उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाई। जिसके चलते उन्हें मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा। इस संबंध में एमओआईसी कप्तानगंज डॉ.अनूप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने प्राथमिक उपचार किया था, पर कांवरिया इस बात से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए वह स्ट्रेचर पर अपने साथी को लेकर अस्पताल से भाग खड़े हुए। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती सहित विभाग के और बड़े अफसरों को दे दी है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि वह चिकित्सा प्रभारी से बात करके ही कुछ बता पाएंगे।

उग्र कांवरियों के हमले में पुलिस अधीक्षक के गनर को आई चोटें 

कांवरियों के उग्र होने के दौरान कप्कतानगंज कस्बे के दूसरे छोर पर बने एक मकान पर कांवरियों के एक दूसरे गुट नें पथराव कर हमला बोल दिया। उन्हें इस बात की गलतफहमी हुई थी कि वह मकान राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी करने वाले आरोपी मुस्लिम युवक का था। इस हमले के बीच तभी वहां पुलिस अधीक्षक बस्ती अपनी टीम के साथ पहुंचे, जिसमें उन्हें भी कांवरियों के कोप का भाजन बनना पड़ा और पथराव के दौरान उनके गनर को भी आंशिक चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम नें जब अनाउंसमेंट कर इस बात को स्पष्ट किया कि यह मकान दूसरे का है तब जाकर कांवरियों का गुस्सा शांत हुआ,और वह आगे बढ़ गए।

error: Content is protected !!