फिल्मी कलाकार राजबब्बर और सपा सांसद को अपना रिश्तेदार बताकर रिटायर्ड अधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले अधीक्षण अभियंता विद्युत को ऊर्जा मंत्री नें तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में लंबे समय से बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह पर आखिरकार ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा नें कड़ी कार्रवाई करते हुए वायरल आडियो एवं शिकायत के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अवकाश प्राप्त पीसीएस अधिकारी भरत पांडेय द्वारा बस्ती में बिजली की गंभीर समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को फोन किया था, लेकिन समाधान देने की बजाय एसई नें अपनें राजनैतिक लोगों से रिश्तेदारियों का बखान करना शुरू कर दिया। वायरल ऑडियो में प्रशांत सिंह खुद को पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सपा नेता रामजी लाल सुमन और फिल्म अभिनेता व कांग्रेस नेता राजबब्बर का रिश्तेदार बता रहे थे। बात यहीं नहीं रुकी…जब रिटायर्ड अफसर ने बिजली की समस्या का समाधान माँगा तो एसई नें उन्हें टरकाते हुए 1912 पर कॉल करने की सलाह दे डाली। अधिकारी की यह लापरवाही और रुखा रवैया सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला उच्च स्तर तक पहुँच गया।

ऊर्जा मंत्री ने वायरल ऑडियो और रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति लापरवाह और अहंकारी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से ऊर्जा विभाग में हड़कंप मच गया है और बाकी अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी मिल गई है कि जनहित की उपेक्षा अब भारी पड़ेगी। अब देखना होगा कि इस सख्ती के बाद बस्ती में बिजली व्यवस्था में सुधार होता है या नहीं।

error: Content is protected !!