पीएसी जवान की सर्पदंश से हुई मौत, सांप के काटने के बाद उसको मारकर साथियों को दिया सूचना 

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

मणि पर्वत मेला ड्यूटी में तैनात 10वीं बटालियन पीएसी के जवान की सांप के काटने की वजह से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे मणिपर्वत पर बने पीएसी कैंप की है। मृतक जवान की पहचान राबिन सिंह 26 के रूप में हुई है,जो मेरठ जनपद के फफूदा गांव, पोस्ट खरखौदा के निवासी थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राबिन सिंह अपने कैंप में मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। तभी उन्होंने महसूस किया कि किसी जहरीले जीव नें उन्हें काट लिया है। उन्होंने सांप को मारकर अपने साथियों को तत्काल जानकारी दिया। साथी जवानों नें बिना देर किए उन्हें श्रीराम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान सुबह करीब नौ बजे उनकी मौत हो गई। राबिन सिंह के साथियों नें मृत सांप को भी लेकर अस्पताल पहुंचे, जिससे सर्पदंश की पुष्टि हो सके।

क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी के अनुसार पीएसी जवान का सर्पदंश से मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

error: Content is protected !!