नानी गई थी नाती को टीका लगवाने, इधर बेटी का दुपट्टे के सहारे लटका मिला शव, पांच दिन पूर्व मृतका ससुराल से आई थी मायके

अजीत पार्थ न्यूज संत कबीर नगर

जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत नकहा ग्राम में पति से परेशान विवाहिता मायके में आकर शनिवार को दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के नकहा ग्राम निवासी अंजनी 25 पुत्री कन्तराज का विवाह दो वर्ष पूर्व धनघटा थाना क्षेत्र के ही नरचहा ग्राम मे रतिराम के साथ हुआ था। मृतका अपने 8 माह के बेटे प्रियांश को लेकर ससुराल से विगत 22 जुलाई को अपने मायके नकहा ग्राम में आई हुई थी। शनिवार की दोपहर मे मृतका की मां राजमती देवी प्रियांश को लेकर टीका लगवाने के लिए चली गई। कुछ देर बाद बच्चे को टीका लगवाकर जब घर पहुँची,तो कमरे में लगे बांस में दुपट्टे के फंदे से लटकते हुए बेटी का शव देख अवाक रह गई और रोने‌‌‌ चिल्लाने लगी। रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इक्कट्ठा हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोरेसिक जाँच टीम के जांचोपरांत शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की माँ राजमती देवी नें बताया कि‌ उसका दामाद रतिराम हमेशा हमारी पुत्री के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करता रहता था। उसकी पुत्री परेशान होकर पाँच दिन पूर्व मायके चली आई थी। यहाँ आने पर भी वह फोन पर गाली-गलौज कर रहा था।

घटना के सम्बन्ध मे थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्र नें बताया कि‌ मामले की जाँच की जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाई किया जायेगा।

error: Content is protected !!