अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
सब्जी खरीदने जा रहे व्यक्ति को रास्ते में रोककर मारने-पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस नें तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजगवां (सेमरा) निवासी झिनकू पुत्र मुनिराम शुक्रवार की शाम को सब्जी खरीदने बाजार जा रहे थे। गांव के ही दुर्गा प्रसाद उर्फ लाला पुत्र राम लौट उसे रास्ते में रोककर मारने-पीटने लगे। किसी तरह वह घर पहुंचा फिर उलाहना देने आरोपी के घर गया वहां भी उसे मारा-पीटा गया और जान-माल की धमकी देकर भगा दिया। यहीं तक नहीं बगल का अजीत भी पूछताछ करने गया तो उसे भी दौड़ाकर ग्राम प्रधान के घर के सामने ही अजीत और उनके पिता को मारा-पीटा जब ग्राम प्रधान विनोद कुमार नें देखा तो बीच-बचाव के लिए दौड़े तो इनको भी अपशब्द कहते मारा-पीटा जिससे उनको भी चोटें आईं।
थानाध्यक्ष पैकौलिया सुभाष मौर्य नें बताया कि आरोपियों विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।


