नागपंचमी की रात एक ही घर में मिले करीब दो दर्जन नाग प्रजाति के सांप, मकान मालिक की पत्नी एवं गांव के एक व्यक्ति नें सभी को मारकर किया वीडियो वायरल

हरिओम यादव कुदरहा,बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बारीघाट ग्राम में गांव के पूरब दिशा में स्थित एक बगीचे में बने हुए एक मकान में बीती रात करीब बारह बजे नाग प्रजाति की एक प्रौढ़ मादा नागिन तथा उसके 21 की संख्या में करीब डेढ़ फुट लंबे बच्चे एवं दो दर्जन की संख्या में सांप के अंडे के खोल प्राप्त हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राजेंद्र यादव उर्फ अलगू पुत्र रामदुलारे सोमवार की आधी रात में सोने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच उनकी पत्नी द्वारा घर में स्थित एक बिल से सांपों के झुंड को जीभ लपलपाते हुए देखा, तो उन्होंने गांव के ही एक युवक राजेश यादव पुत्र बाबूराम यादव को मौके पर बुलाया और तीनों लोगों द्वारा करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद प्रौढ़ मादा नागिन एवं उसके 21 की संख्या में करीब डेढ़ फुट से अधिक लंबे बच्चों को ढूंढ-ढूंढकर मार गिराया। इस दौरान तीन की संख्या में नाग के बच्चे मौके से नहीं प्राप्त हुए और बिल के अंदर से दो दर्जन की संख्या में सांप के अंडे कि खोल बरामद हुआ।

उल्लेखनीय है कि उक्त सांप स्प्रेक्चुअल कोबरा प्रजाति के नाग बताए जा रहे हैं, जो की थूकने वाले जहरीले नाग प्रजाति के हैं। उक्त सांपों को मारने के बाद संबंधित लोगों द्वारा लाइन से बिछाकर उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया, जिसके बारे में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उक्त सांपों को मारना नहीं चाहिए था, बल्कि सर्प मित्र को बुलाकर उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ने का प्रयास करना चाहिए था। कुछ लोगों का कहना है कि नागपंचमी के दिन लोग नागदेवता की पूजा करते हैं,इस कारण उन्हें मारना नहीं चाहिए था।

error: Content is protected !!