अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विकास खंड दुबौलिया के बरसांव ग्राम पंचायत के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अगस्त माह के लिए निःशुल्क बांटने के लिए आया हुआ गेहूं इस बार काफी घटिया किस्म का है। गेहूं का करीब दस से पंद्रह बोरी पूरी तरह से सड़कर काला हो गया है। कोटेदार राम प्रसाद दूबे नें बताया की कार्डधारको को बांटने के लिए इस बार काफी खराब गेहूं आया हुआ है जिसे कार्डधारक लेने से मना कर रहे हैं।
वही कार्डधारक रमापति, जग्गीलाल, हरीराम यादव, अमित दूबे, अभिमन्यु सिंह सहित अन्य कार्डधारको का कहना है कि कोटे की दुकान से मिलने वाले राशन में गेहूं पूरी तरह से काला हो गया है, जो खाने योग्य नहीं है।
इस सम्बन्ध में सप्लाई इंस्पेक्टर राम प्रवेश से पूछने पर बताया की कई दुकानों से शिकायत प्राप्त हुआ है। कोटेदारो को इस तरह के गेहूं न बांटने के निर्देश दिया गया है। सप्लाई किये गये ठेकेदार से भी बात हो रही है।