अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
तीन दिनों से एक युवक के सरयू नदी की धारा में कूदने की आशंका को लेकर एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी की धारा को खंगाल रही थी,लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। मंगलवार को उक्त युवक के बारे में पंजाब के लुधियाना में होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिससे पुलिस, एसडीआरएफ तथा परिजनों के सांस में सांस आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना अंतर्गत सुअरहा ग्राम निवासी अंकित मिश्र 27 विगत शनिवार की शाम को सरयू नदी के माझा खुर्द घाट के किनारे अपनी मोटरसाइकिल,बैग व कपड़े रखकर गायब हो गया था। रविवार की सुबह युवक का सामान नदी के किनारे मिलने से परिजन रोने-बिलखने लगे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। कलवारी पुलिस नें लखनऊ स्थित एसडीआरएफ से संपर्क साधा और रविवार को ही एसडीआरएफ की टीम सरयू नदी की धारा में पहुंचकर युवक की तलाश करने में जुट गई।
उक्त तलाशी कार्य लगातार मंगलवार तक जारी रहा, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पा रहा था। आखिरकार मंगलवार को युवक नें अपने परिजनों से संपर्क साधा और फोन पर बताया कि वह वर्तमान समय में लुधियाना में मौजूद है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह परेशान होकर नदी के किनारे सारा सामान छोड़कर लुधियाना चला आया था। युवक के बारे में जानकारी प्राप्त होने के बाद परिजनों द्वारा लिखित रूप से पुलिस को जानकारी दिया कि युवक का लोकेशन प्राप्त हो गया है और अब नदी में तलाशी अभियान चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उक्त प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार युवक के परिजनों नें पुलिस को लिखित रूप से उसके मिलने की सूचना दिया है, इस कारण तलाशी अभियान को विराम लगा दिया गया है।