जिलाधिकारी नें बाढ़ग्रस्त सुविकाबाबू का किया निरीक्षण

बस्ती

सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने की सूचना पर गुरुवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता नें दुबौलिया विकास खंड के बाढ़ग्रस्त सुविकाबाबू गांव में पहुंच कर लोगों का हाल जाना। गांव में बने पंचायत भवन को भी देखा जहां उन्होंने पंचायत भवन पर कुर्सी मेज व अन्य व्यवस्था न होने एसडीएम से बीडीओ को निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से व्यवस्था कराने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम पंचायत भवन पर लगातार कैंप करें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के पूरी व्यवस्था पंचायत भवन पर ही होनी चाहिए। रात्रि के समय बिजली कटौती पर गांव में उजाले का भी प्रबंध के लिए भी निर्देश दिया।

इसके बाद उन्होंने गांव के कुछ लोगों से भी बात की और राजस्व कर्मियों को बाढ़ राहत सामग्री ग्रामीणों को जल्दी दिलाने के लिए कहा। इस मौके पर कानूनगो बाबूलाल, लेखपाल अशोक पटेल, अजीत सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। बाढ़ ग्रस्त गांव सुविकाबाबू में लगातार चिकित्सकों की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया प्रभारी डॉ.सुशील कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम नें गांव में पहुंचकर लोगों की जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया। गांव में एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया।

error: Content is protected !!