अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत थन्हवा मुड़ियारी ग्राम में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक झुलस गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थन्हवा मुड़ियारी ग्राम निवासी अभय यादव 22 प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। वह रक्षाबंधन के पर्व पर घर आया हुआ था और घर पर बिजली की आंख-मिचौली से परेशान होकर उसके द्वारा तार बदला जाने लगा। इसी दौरान वह हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर झुलस गया।
आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक नें युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की असामयिक मौत से गांव में मातम पसर गया तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


