अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर नगर थाना अंतर्गत गोटवा के निकट पुरैना मोड़ के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित कार द्वारा एक बाइक सवार तथा मोपेड को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उक्त हादसे में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को घायलावस्था में झाड़ियों से बाहर निकाला गया। इस दौरान एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस न आने पर पिकअप द्वारा दुर्घटना में घायल दो बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार संख्या यूपी 51 एस 9006 की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसनें पल्सर बाइक तथा टीवीएस मोपेड को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कार के दोनों एयरबैग खुल गए और धुआं निकलने लगा। सूचना के अनुसार कार में सिर्फ एक युवक सवार था जो खुद ही कार को ड्राइव कर रहा था। पल्सर बाइक पर दो बच्चियों सहित कुल चार लोग सवार थे तथा टीवीएस मोपेड से एक फेरीवाला सामान बेचने के लिए जा रहा था। दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों में जितेंद्र पुत्र रामअजोरे निवासी श्रृंगीनारी, थाना परशुरामपुर,बस्ती को मृत घोषित कर दिया गया तथा पुष्पा एवं डाली पुत्रियां राजित राम निवासी ग्राम रानीपुर,थाना नगर, जनपद बस्ती, उमेश कुमार पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कटका भगत, थाना भमोरा, जिला बरेली, रंजीत पुत्र भोला प्रसाद ग्राम असनहरा,थाना पैकौलिया, जनपद बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सूचना के अनुसार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा दुर्घटना कारित करने वाले कार चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल दुर्घटना के बाद हाईवे पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी