अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद कुशीनगर के शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर में एक मकान में उस समय अफरा-तफरी मच गया जब एक सिपाही ड्यूटी से अचानक अपने कमरे पर लौट आया और किराए के कमरे में आरक्षी पत्नी और उसका कांस्टेबल प्रेमी कमरे में बंद पाया। उक्त मामले को देखते ही सिपाही के होश उड़ गए और उसनें आनन-फानन में डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद महिला सिपाही पत्नी कमरे से बाहर निकली और मुख्य द्वार पर ताला मार दिया।

सिपाही मिथिलेश यादव व महिला सिपाही शिम्पी यादव
सूचना के अनुसार कमरे में अंदर प्रेमी सिपाही मौजूद था और बाहर से ताला लग गया, कमरे में बंद सिपाही नें भी अंदर से दरवाज़ा लॉक कर लिया। कॉन्स्टेबल पति दरवाजा खोलने के लिए पत्नी से कहता रहा। लेकिन उसकी सिपाही पत्नी कहती रही कि वह दरवाजा नहीं खोलेगी। इसके बाद पति नें ताला तोड़कर प्रेमी को बाहर निकाला और मारपीट किया। पुलिस किसी तरह पति और प्रेमी को अलग-अलग कर प्रेमी को थाने ले गई।

आरोपी सिपाही विश्वनाथ राय
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद का निवासी सिपाही मिथिलेश यादव की ड्यूटी कुशीनगर जिले के पुलिस लाइन में हैं। उसका विगत 6 फरवरी 2025 को सुल्तानपुर जनपद की निवासी सिम्पी यादव से विवाह हुआ था। सिम्पी यादव भी कसया थाने में सिपाही पद पर तैनात हैं। दोनों शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर में किराए के मकान में रहते हैं। पत्नी की कुछ आदतों से इधर पति को शक हो रहा था कि उसका कहीं कोई अफेयर चल रहा है। इसी संदेह में रविवार को ड्यूटी से वह अचानक घर लौटा तो उसके होश उड़ गए, कमरे में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी।
घर पहुंचने पर पत्नी कमरा नहीं खोल रही थी, सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब उसने दरवाजा खोला और प्रेमी विश्वनाथ राय जो सेवरही थाने पर तैनात है को अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया, बाद में मिथिलेश यादव नें किसी तरह ताला तोड़कर प्रेमी को बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट भी किया। प्रेमी को पकड़ कर पुलिस उसे थाने ले गई। इधर सिपाही पति नें अपनी पत्नी पर हत्या कर देने का संदेह जताते हुए कहा है कि अब वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा। उक्त प्रकरण की जनपद में तरह-तरह की चर्चा है।


