हरैया, बस्ती
जनपद के हरैया-बभनान मार्ग पर थान्हा खास ग्राम के सामने महिला डिग्री कालेज के निकट शुक्रवार की शाम को अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रॉली में पीछे से भिड़ गई। उक्त दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान करीब 45 मिनट तक मृत युवक का शव मौके पर पड़ा रहा। दुर्घटना की सूचना के बाद डायल 112 पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर युवक को अस्पताल भेजवाया जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी महेश सोनी 45 किसी कार्यवश हरैया कस्बे में आए हुए थे, वह शाम करीब साढ़े तीन बजे अपनी बाइक से घर के लिए लौट रहे थे इसी दौरान बभनान मार्ग पर महिला डिग्री कालेज से आगे एक दुकान के सामने बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से जाकर भिड़ गई।
उक्त दुर्घटना में सिर में लगे गंभीर चोट के चलते महेश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो नें पुलिस को सूचना दिया तो करीब 45 मिनट बाद डायल 112 सेवा के पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे। थोड़ी ही देर में एक एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची मगर युवक के मृत होने की जानकारी सुनते ही चालक एंबुलेंस लेकर लौट गया।बाद में पहुंची दूसरी एंबुलेंस से शव को सीएचसी हरैया ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जिस समय दुर्घटना हुई उस समय पुलिस प्रशाशन डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में लगा हुआ था।