गौर, बस्ती
बर्तन धो रही महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरों नें लाखों के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पर ग्रामीणों नें आसपास के सीवान में घंटो तलाशी अभियान चलाया। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 व गौर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गौर थाना क्षेत्र के गोभिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब तीन की संख्या में अज्ञात चोर सियाराम की पत्नी खुशबू को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में घुस गए और घर में रखे बक्से व आलमारी को तोड़कर खुश्बू का झुमकी,मांग टीका,सोने की नथुनी व करधन, पाजेब समेत दस हजार रुपए नकदी व उसकी सास आरती देवी का झुमकी, मांग टीका,नथुनी, करधन व पाजेब लेकर रफू चक्कर हो गए।
पीड़ित सियाराम यादव पुत्र रामसूरत यादव नें बताया कि लगभग 9 बजे के करीब वह और उनकी मां और बहन मवेशियों का चारा लाने के लिए खेत चले गए थे। इसी बीच चोरों नें घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण बड़ी संख्या में गोभिया सहित आसपास के गांव के सीवान में चोरों की तलाश में घंटो लगे रहे। साथ ही घटना की सूचना डायल 112 व गौर पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 व गौर पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है।
इस बाबत एसएसआई गौर देवेन्द्र सिंह नें बताया कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथमदृष्टया मामला चोरी का है।