पत्नी के मायके जाने से अवसाद में आए युवक नें फांसी के फंदे पर लटककर किया आत्महत्या

बस्ती

जनपद के नगर पंचायत बभनान के आसरा आवास में 30 वर्षीय युवक नें फंदा लगाकर जान अपनी जान दे दिया। मध्यरात्रि रात के बाद हुई घटना से आसपास के लोग सहम गए। इसी बीच किसी नें डायल 112 को सूचना दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाई मे जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के महागौरी नगर वार्ड निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की गुप्ता 30 आसरा आवास में रहता था। गुरुवार की रात करीब एक बजे कमरे में उसनें चद्दर से फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों नें बताया कि वह नशे का आदी था और परिवार से अलग रहता था । कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिससे वह अवसाद में रहता था।

इस संबंध में चौकी प्रभारी बभनान अजय नाथ कनौजिया नें बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत युवक अवसाद के चलते आत्महत्या किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा।

error: Content is protected !!