घी और शराब की जुगलबंदी,चकमा देने के लिए पिकप के बाहरी तरफ घी के कनस्तरों के बीच में भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब की बोतलें, वाणिज्य कर विभाग नें जांच के दौरान पकड़ा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के फोरलेन पर शहर से सटे मड़वानगर टोल प्लाजा से एक बड़ी पिकअप में छिपाकर रखी अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है। अनुमान है कि उक्त शराब बिहार भेजी जा रही थी। धरपकड़ के दौरान वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। आबकारी विभाग व वाणिज्य कर की टीम मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि वाणिज्य कर विभाग की टीम मड़वानगर टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि इसी बीच एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया। टीम को देख वाहन चालक मौके से भाग निकला। टीम नें वाहन पर लदे सामान की जांच शुरू किया तो अधिकारी दंग रह गए। पिकअप में चारों तरफ घी के कनस्तर लगे थे, जिसमें पानीनुमा कोई पदार्थ भरा हुआ था। जबकि इसके बीच में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थीं।

यह देख वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों नें इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग को दिया। आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पिकअप से 250 से 300 पेटी शराब बरामद हुआ है। हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है। पकड़े गए वाहन को वाणिज्य कर कार्यालय के परिसर में खड़ा किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि टोल प्लाजा के पास से गाड़ी पकड़ी गई है। सभी तथ्यों की जांच कर जानकारी साझा किया जाएगा।

error: Content is protected !!