अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संतकबीरनगर की पुलिस नें अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 151 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो,एक पिकअप व दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुमताज अहमद पुत्र अबुल कमर निवासी छपिया छितौना,थाना दुधारा, संतकबीरनगर, लाखन लाल उर्फ लखन गौड़ पुत्र तीरथ प्रसाद निवासी डारीडीहा, थाना कोतवाली खलीलाबाद,निजामुद्दीन उर्फ सोम्मन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी सालेहपुर थाना दुधारा, प्रदीप चौधरी पुत्र रामजीत निवासी कुर्थिया, थाना कोतवाली खलीलाबाद व अभिषेक अग्रहरी पुत्र धर्मेन्द्र अग्रहरि निवासी गूदी,थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती के कब्जे से 10 बोरियों में रखा हुआ 151 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा,स्कार्पियो गाड़ी संख्या यूपी 51एएच 9209, पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 51सीटी 1723, पल्सर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 58 एके 4595 व यूपी 58 एन 3234 बरामद हुआ है।
पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि उनका आधा दर्जन लोगों का गिरोह है जो आंध्रप्रदेश से गांजा मंगवाते हैं और विभिन्न राज्यों के रास्ते उत्तर प्रदेश में लाकर बेचते हैं। उक्त कारोबार का सरगना दुधारा थाना क्षेत्र का निवासी है, जो लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय है।
उक्त सराहनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना नें पूरी टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया है।